समाज में फैली बुराइयों से खिलाफ आगे आए ग्रामीण, घासेड़ा गांव में पंचायत कर लिया गया अहम फैसला

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 03:44 PM (IST)

नूंह(एक बघेल): समाज में फैली बुराइयों पर अंकुश लगाने को लेकर रविवार को घासेड़ा गांव पंचायत हुई। इस पंचायत में गांव के सरपंच, आसपास गांव के मौजिज लोग, मौलाना, पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग शामिल हुए। इस पंचायत में समाज सुधार कमेटी का गठन किया गया, जिसमें करीब 60 लोगों की कमेटी बनाई गई। ग्राम पंचायत कि समाज सुधार निर्णय लिया कि गोकशी, गोतस्करी, साइबर फ्रॉड, जुआ सट्टा, चोरी, नशा बेचने वालों और नशा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि समाज में पनप रहे बुराईयों को दूर करने के लिए घासेड़ा गांव के लोग एकजुट हो गए है। इस गांव के लोगों ने ही कानून बना दिया है कि किसी भी प्रकार की कोई बुराई करने वाले लोगों की खैर नहीं है। जो भी ऐसा करता पाया जाएगा,उसे तुरंत पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। वहीं गांव के सरपंच इमरान ने बताया कि ऐसा नियम लगाने से गांव बुराई पर ज्यादातर अंकुश लग सकेगा।  

                         (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static