पेयजल की समस्या को लेकर टंकी पर चढ़े ग्रामीण, मौके पर पहुंचे SDO ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 05:09 PM (IST)

फतेहाबाद: शहर के बड़े गांव भिरडाना में आज पेयजल की समस्या से तंग आकर ग्रामीण वाटर वर्कर्स में जाकर टंकी पर चढ़ गए। इस दौरान जमकर हंगामा किया। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो धरने पर बैठकर सड़क को जाम कर देंगे। इसकी सूचना मिलते ही एसडीओ मौके पर पहुंच गए और कहा कि जब तक टंकी ठीक नहीं हो जाती,जब तक गांव में टैंकर से पानी की दी जाएगी। जिसके बाद ग्रामीण टंकी नीचे उतर गए।

बता दें कि गांव में 10-12 दिन से पेयजल की समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। गांव का एक भी ट्यूबवेल पानी नहीं खींच रहा है। साथ ही नहर में पानी की सप्लाई कम होने से टंकियां भी सूख चुकी है। जिसके चलते मछलियां भी मर रही है और दुर्गंध से लोगों का नारकीय जीवन हो गया। इस समस्या को लेकर ग्रामीण लगातार प्रशासन को अवगत करा रहे हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी उनका सुध लेने नहीं पहुंचा, जिससे आजीज होकर ग्रामीण आज टंकी पर चढ़ गए और जमकर हंगामा किया। साथ अपनी मांग को लेकर करीब तीन घंटे तक अड़े रहे। वहीं एसडीओ के आश्वासन के बाद टंकी से नीचे उतर गए

    (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static