करनाल के कर्मवीर हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पत्नी ही निकली हत्यारिन, प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 12:25 PM (IST)

करनाल : करनाल के असंध के गांव अरडाना में  हुए कर्मवीर हत्याकांड मामले में CIA पुलिस असंध को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पत्नी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक यह मामला 12 सितंबर 2024 का है। गांव अरड़ाना में कर्मवीर नामक व्यक्ति की मौत हुई थी, हालांकि आरोपी पत्नी ने पुराणी बीमारी बता कर मामला रफादफा करने की बात की, पर परिजनों ने शंका जाहिर की और 6 नवम्बर को मामला दर्ज हुआ।

मामले में असंध डीएसपी गोरखपाल राणा ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि मृतक कर्मवीर की पत्नी पूनम ने अपने प्रेमी प्रदीप, मां रोशनी और अपने भाई मोहित के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। चारों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया। परिवार ने कुछ शंका जाहिर की थी जिसको लेकर पुलिस हरकत में आई और मेडिकल रिपोर्ट की जांच की गई, जिसमें पुलिस जांच में अहम तथ्य सामने आए। हत्या पूरी तरह पूर्व नियोजित साजिश के तहत की गई थी। मृतक कर्मवीर की पत्नी पूनम, उसका भाई मोहित और आरोपी पत्नी पूनम के प्रेमी प्रदीप ने चादर से गला घोट कर हत्या की थी।  फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों को रिमांड पर लेगी। जेल में बंद एक अन्य को भी पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static