Vinesh Phogat: जुलाना अनाज मंडी में दौरे के दौरान भड़कीं विनेश फोगाट, अधिकारियों को लगाई फटकार

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 02:57 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट आज नई अनाजमंडी में पहुंची। मंडी में अनियमितताएं पाने जाने पर विनेश अधिकारियों पर भड़कीं। मंडी के गेट पर पहुंचते ही उन्होंने काटों के तोल के बारे में बात की। विनेश फोगाट ने कहा कि मंडी में लगातार कांटों को लेकर ​शिकायत आ रही हैं कि मंडी के काटें ठीक नही हैं। ऐसे में किसानों को बाहर तोल करवाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जिसका किसानों की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है। 

विनेश फोगाट को जवाब देते हुए मार्केट कमेटी के उप सचिव सिकंदर सांगवान ने कहा कि किसानों को तोल के साथ पर्ची दी जा रही है लेकिन स्टाफ की कमी है तो विनेश फोगाट ने कहा कि सीजन खत्म होने के बाद स्टाफ आएगा क्या। अ​धिकारी ने कहा कि सरकार को डिमांड भेजी गई है। जल्द ही मिल जाएगा।

मंडी के कांटों में मिला लगभग दो किवंटल का अंतर

कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि मंडी के सभी कांटों पर एक ट्राॅली का तोल करवाएं ताकि चैक किया जा सके कि मंडी के सभी कांटे सुचारू रूप से काम कर रहे हैं। चिड़ि गांव का किसान विनोद जब मंडी में फसल लेकर पहुंचा तो मंडी के दोनों कांटों पर उसकी ट्रॉली का तोल करवाया तो पता चला कि मंडी में दोनों कांटों में ही दाे किवंटल का अंतर है जिस पर विनेश फोगाट भड़क गई और अ​धिकारियों को कहा कि इतना अंतर कैसे है तो ​अ​धिकारियों ने कहा कि कल शाम को ही कांटों का मुल्यांकन करवाया था जिसमें सभी कांटे ठीक पाए गए थे। जल्द ही दोंनाे कांटों को ठीक करवा दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि रोजाना शाम को कांटों को चैक करवाएं अगर कोई दिक्कत है तो तुरंत ठीक करवाएं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static