ट्रेनिंग के दौरान विनेश फोगाट हुई चोटिल, एशियन गेम्स से नाम लिया वापस

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 08:48 PM (IST)

चंडीगढ़: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट एशियन गेम्स से अपना नाम वापस ले लिया है।क्योंकि ट्रेनिंग के दौरान 13 अगस्त को उनके बाएं घुटने में चोट लग गई है। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी का सुझाव दिया है। उनके जगह पर स्टैंडबाई खिलाड़ी अंतिम पंघल चीन के हांग्जो में होने वाले एशियन गेम्स में जाएंगी। विनेश ने यह जानकारी मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।

बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के बीच चल रहे विवाद के बीच   ओलिंपिक एसोसिएशन की ओर से गठित एडहॉक कमेटी ने विमेंस के 53 किलो वेट में विनेश को और मेंस के 65 किलो वेट में बजरंग को बिना ट्रायल के ही भेजने का फैसला किया था। वहीं ट्रेनिंग के दौरान विनेश फोगाट चोटिल हो गई। जिसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी कराने का सलाह दिया है। जिसके बाद विनेश 17 अगस्त को मुंबई में सर्जरी कराएंगी। ऐसे में वे एशियन गेम्स से अपना नाम वापस ले रही हैं। एशियन गेम्स इस साल चीन के हांग्जो में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होना है।

वहीं बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को एशियन गेम्स डायरेक्ट एंट्री के विरोध में अंतिम पंघल और सुजीत कलकल ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की थी,लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया। जिसकी वजह से बजरंग और विनेश का गेम्स जाने का रुकावट दूर हो गया।

                 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static