Paris Olympics 2024: सेमीफाइनल में विनेश की धमाकेदार एंट्री, यूक्रेन की गोल्ड मेडलिस्ट को 7-5 से हराया

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 04:58 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः हरियाणा की बेटी तीसरी बार ओलंपिक में उतरी विनेश फोगाट ने 50 किग्रा वेट कैटेगरी में अपना प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेला। उनका मैच जपान की रेसल युई सुसाकी से था। इस मुकाबले में विनेश फोगाट ने जपान की चैंपियन युई सुसाकी को लास्ट के 3 सेकेंड में हरा दिया। इस जीत के साथ विनेश ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके बाद उन्होंने शाम 4 बजे क्वार्टर फाइनल का मुकाबला खेला जिसमें उन्होंने जीत हांसिल कर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। ये मुकाबला यूक्रेन की ओक्साना लिवाच के साथ खेला। विनेश ने गोल्ड मेडलिस्ट यूक्रेन की लवासा को 7-5 से हराकर सेमीफाइन में एंट्री कर ली है। 

विनेश फोगाट का अगला मुकाबला क्यूबा की रेसलर यूस्नेलिस गुजमैन लोपेज से होगा। कुश्ती का सेमीफाइनल मुकाबला जीत के फाइनल में प्रवेश कर जाएंगी। सेमीफाइनल का मुकाबला रात 10.15 मिनट पर खेला जाएगा।   

PunjabKesari

6 साल की उम्र में विनेश ने शुरू की थी रेसलिंग
हरविंदर ने बताया, "2000 के सिडनी ओलिंपिक में जब कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में भारत को ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। तब हमारे ताऊ महावीर फोगाट को समझ आया कि बेटियां भी देश को मेडल दिला सकती हैं। ताऊ ने गीता-बबीता के साथ मुझे, मेरी बहन प्रियंका और विनेश की भी रेसलिंग ट्रेनिंग शुरू करवा दी।"

PunjabKesari

मैं 14-15 साल का था, दोनों बहनें 8 और 10 साल की थीं। हमने जब रेसलिंग प्रैक्टिस शुरू की, तब विनेश सबसे छोटी थी, उसकी उम्र 6 ही साल थी। मेरे दादाजी चंदीराम अखाड़ा जाकर पहलवानी करते थे, वहीं जाकर विनेश ने भी रेसलिंग की।"

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static