विनेश फोगाट का दावा, बृजभूषण के खिलाफ गवाही देने वाले पहलवानों की सुरक्षा दिल्ली पुलिस ने हटाई !
punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 09:06 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः हरियाणा की ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पोस्ट के जारिए एक बार फिर दिल्ली पुलिस से सवाला किया है। विनेश फोगाट ने लिखा कि "जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के ख़िलाफ़ कोर्ट में गवाहियाँ होने वाली हैं, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है" अब देखना कि दिल्ली पुलिस इतने संगीन मामले पर गवाही देने वालों की सुरक्षा हटाने पर क्या सफाई देती है।
बता दें कि साल की शुरुआत में हरियाणा के कुछ ओलंपियन पहलवानों ने पूर्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष व पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाकर दिल्ली के जंतर मंतर प्रदर्शन किया था। इसके सुप्रीम के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवानों की शिकायत पर FIR दर्ज किया था। फिलहाल मामले का ट्रायल कोर्ट में चल रहा है।
मामले में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है और बृज भूषण पर आरोप तय हो गए हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले पर सुनवाई चल रही है। इसी मामले में कुछ महिला पहवान गवाह हैं। जिन्हें हाईप्रोफाल मामले में गवाह होने के नाते दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई थी, लेकिन विनेश फोगाट के अनुसार दिल्ली पुलिस ने पहलवानों की सुरक्षा में तैनात जवानों को हटा लिया है। इसी को लेकर विनेश फोगाट ने आवाज उठाई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)