पलवल में मालगाड़ी की चपेट में आने से ट्रैकमैन की मौत, परिवार में अकेला कमाने वाला था

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 01:25 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार): दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर होडल के निकट रात्रि के समय रेलवे लाइन को चैक करते समय ट्रेन की चपेट में आने से ट्रैकमैन की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान पर 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई की और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

शोलाका स्टेशन के निकट हुई रेलवे कर्मचारी की मौत

जीआरपी के होडल चौकी प्रभारी चंद्रपाल ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली की रेलवे ट्रैक पर शोलाका स्टेशन के निकट एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही वे रात्रि में ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां जिला गौतमबुध नगर (यूपी) निवासी 25 वर्षीय ट्रैकमैन यतेंद्र की मौत हो चुकी थी। 

उन्होंने शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल की मोरचरी में रखवा कर इसकी सूचना उसके परिजनों को दे दी। सूचना मिलने पर मंगलवार को सुबह उसके परिजन अस्पताल पहुंच गए। जीआरपी ने मृतक यतेंद्र के पिता केशव और चाचा सुनील के बयान दर्ज कर बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। 

यतेंद्र ही घर में कमाने वाला थाः मृतक के पिता

मृतक के पिता केशव ने बताया कि उसके दो बेटे है बड़ा यतेंद्र था और छोटा मनू चौधरी है, जो अभी पढ़ाई कर रहा है। दोनों ही बेटों की अभी शादी नहीं हुई है। मृतक यतेंद्र की 2020 में शोलाका स्टेशन पर बतौर ट्रैकमैन तैनाती हुई थी। सर्दी के मौसम में रेलवे ट्रैक क्रेक हो जाते है, जिसके कारण ट्रैकमैन की ड्यूटी होती है कि रात्रि के समय रेलवे पटरियों की जांच करते रहें। मृतक रेलवे पटरी की जांच कर रहा था, उसी दौरान माल गाड़ी की चपेट में आ गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। केशव ने बताया कि यतेंद्र ही घर में कमाने वाला था, वहीं अपने छोटे भाई की पढ़ाई का खर्चा उठा रहा था, अब परिवार का लालन-पालन कैसे होगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static