शंभू बॉर्डर पहुंची विनेश फोगाट को किया गया सम्मानित, किसानों के हक में बोलीं- 'ये कोई पॉलिटिकल लड़ाई नहीं'

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 12:53 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : पहलवान विनेश फोगाट को आज पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर सम्मानित किया गया। यहां किसान आंदोलन 2.0 के 200 दिन पूरे होने पर किसानों ने कार्यक्रम रखा गया था। इस मौके पर विनेश ने कहा कि आज आपको यहां बैठे 200 दिन हो गए, लेकिन जोश पहले दिन जैसा ही है। आपकी बेटी आपके साथ है। मैं सरकार को कहती हूं कि देश के लोग हक की आवाज उठाते हैं तो हर बार यह पॉलिटिकल नहीं होता। इसे किसी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए। अब वह खनौरी बॉर्डर जाएंगी। पेरिस ओलिंपिक से डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट को लगातार सम्मानित किया जा रहा है।

PunjabKesari

कल गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचीं थीं विनेश 

बता दें कि बीते कल विनेश परिवार के साथ पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचीं थीं। यहां उन्हें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से सम्मानित किया गया। श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने विनेश को गोल्डन टेंपल का मॉडल देकर सम्मानित किया।

PunjabKesari

जींद में चांदी का मुकुट पहनाकर किया सम्मानित

इससे पहले जींद में बीते मंगलवार को खटकड़ टोल प्लाजा पर विनेश फोगाट का भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। वहीं करीब एक हफ्ता पहले उन्हें रोहतक में सर्वखाप पंचायत ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। सर्वखाप का किसी भी व्यक्ति को सम्मान के रूप में दिया गया यह पहला गोल्ड मेडल है और यह सम्मान विनेश को मिला है। वहीं विनेश फोगाट पेरिस से 17 अगस्त को भारत लौटीं। इसके बाद एयरपोर्ट से लेकर उनके गांव बलाली तक 125 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला गया। 


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static