अासौदा सिवान गांव को 1 साल बाद मिला सरपंच, विनोद के सिर सजा जीत का सेहरा

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2017 - 05:36 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़):बहादुरगढ़ के अासौदा सिवान गांव को आज एक साल बाद आखिरकार सरपंच मिल ही गया। गांव में आज हुए उपचुनाव में विनोद को आसौदा सिवान का नया सरपंच चुना गया है। विनोद ने अपने प्रतिद्वंदी रणधीर को 325 वोटों के अंतर से हराया। विजेता रहे विनोद को 870 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे रणधीर को 545 और तीसरे प्रतिद्वंदी रमेश को सिर्फ 17 वोट ही पड़े। इसके साथ ही 26 लोगों ने नोटा का बटन दबाया। 
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि नवनिर्वाचित सरपंच विनोद कुख्यात बदमाश काला का भाई है। काला वही शख्स है जिसकी झज्जर कोर्ट में हत्या कर दी गई थी। इससे पहले रहे सरपंच रामबीर की हत्या पिछले साल जुलाई माह में हुई थी तब से ही यह पद खाली था। रामबीर की हत्या का आरोप काला पर भी लगा था 
PunjabKesari
चुनावों के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया था। गांव के 2406 मतदाताओं ने अपने नए सरपंच का चुनाव करने के लिए मतदान किया। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1289 और महिला मतदाताओं की संख्या 1117 रही।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static