शांतिपूर्ण आंदोलन के नाम पर हिंसा करना गलत, हिंसा समस्या का समाधान नहीं: बीजेपी सांसद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 04:40 PM (IST)

चंडीगड़(चन्द्र शेखर धरणी): भाजपा सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा ने कहा कि किसानों के शांतिपूण आंदोलन में असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब कर हिंसा का रास्ता अपनाया है, जोकि गलत है। हिंसा से किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। सांसद ने कहा कि जिस तरह से असामाजिक तत्वों ने लाल किले पर झंड़ा फहराया है, वह गलत है और यह एक तरह से देश का अपमान है। उन्होंने किसानों से शांति बनाएं रखने की अपील की और कहा कि संयम रखें, ताकि किसी प्रकार का नुकसान न हो। 

26 जनवरी को आंदोलन के दौरान किसानों द्वारा निकाली जा रही टे्क्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर भाजपा सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा ने कहा कि हिंसा करना गलत है। उन्होंने कहा किसान संगठनों ने टे्क्टर परेड के दौरान शांति बनाएं रखने का आश्वासन दिया था, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया है। यह बात साफ है कि किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर ओच्छी राजनीति की जा रही है। सासंद ने कहा कि किसान नेताओं ने भी माना है कि टे्क्टर परेड के दौरान असामाजिक तत्व घुसे गए और उन्होंने ही हिंसा कर माहौल खराब किया है। सांसद ने कहा कि इतिहास रहा हैै कि लाल किले पर हमेशा से ही देश की शान में तिरंगा फहराया जाता रहा है, लेकिन मंगलवार को जिस तरह से शांतिपूण आंदोलन के नाम पर असामाजिक तत्वों ने लाल किले पर झंड़ा फहराया है, वह एक तरह से देश का अपमान है, जिसे पूरा देश देख रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static