नूंह में 2 पक्षों में हिंसक झड़प, बाइक-दुकान फूंकी, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 08:46 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मुड़ाका में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस झगड़े में छतों से पथराव किया गया। वहीं कांच की बोतलें फेंकी गई। जिसमें दोनों तरफ से दर्जनों लोग घायल हो गए। इसके साथ ही कुछ लोगों ने एक बाइक को आग लगा दी। सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस गांव में मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस और डीएसपी रैंक के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला। पुलिस ने फिलहाल पूरा गांव में छावनी में तब्दील कर दिया है।
गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद
गांव के सरपंच रामसिंह सैनी ने बताया कि उनके गांव को जाने वाली सड़क पर पास के ही गांव का रहने वाला इसरा का युवक बीच सड़क पर गाड़ी लगाकर खड़ा हुआ था। जब पीछे से गांव रहने वाला युवक समय सिंह आ रहा था। समय सिंह ने युवक से गाड़ी हटाने को कहा। इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद कार सवार युवक ने समय सिंह के सिर में गाड़ी में रखी कांच की बोतल मार दी। इसके बाद यह झगड़ा बढ़ता ही चला गया।
आरोपियों ने बाइक व दुकान को लगाई आग- सरपंच
सरपंच ने बताया कि इस दौरान एक मोटरसाइकिल में भी आग लगाई गई है, वहीं एक झुग्गी नुमा दुकान को भी आग के हवाले कर दिया गया हैं। सरपंच ने कहा कि उक्त लोगों ने उनके ऊपर पथराव भी किया और अपने मोटरसाइकिल व दुकान में आग लगाई है। भीड़ ने आगजनी कर हिन्दू–मुस्लिम झगड़ा का रंग देने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने सही समय पर पहुंचकर मामले को संभाल लिया। इस हमले में उनके करीब 10 लोग घायल हुए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)