हरियाणा में यहां 250 दुकानों पर चला बुलडोजर, जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 06:09 PM (IST)

गुरुग्राम: गुरुग्राम में प्रशासन द्वारा करीब 250 दुकानों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। प्रशासन का यह कदम शहर में बढ़ रहे अवैध अतिक्रमण को रोकना है। यह कार्रवाई गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) और गुरुग्राम नगर निगम (MCG) की ओर से की गई है। कार्रवाई के दौरान GMDA और MCG द्वारा कई इलाकों में बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण को हटाया है। 

गुरुग्राम प्रशासन द्वारा कार्रवाई की शुरुआत अतुल कटारिया चौक से की गई है। इसके बाद CRPF चौक, सेक्टर 5 चौक और कृष्णा चौक तक कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए करीब 20 दर्जन से ज्यादा दुकानों पर बुलडोजर चलवाकर तोड़फोड़ की है। कार्रवाई को लेकर जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन RS भाठ का कहना है कि निरीक्षण के दौरान सड़क पर 500 मीटर के दायर में करीब 250 दुकानों ने सरकारी जमीन पर अवैध रुप से कब्जा किया हुआ था।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के बाद प्रशासन ने उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए 3 दिन का वक्त दिया था। जिसके बाद कुछ दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया था। लेकिन कुछ दुकानदारों ने नहीं हटाया था ऐसे में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर दी। बताया जा रहा है कि लोगों ने सड़क पर अवैध तरीके से 15 फीट तक रैंप बनाए हुए थे।  GMDA का कहना है कि सड़क पर राह चलते लोगों के लिए परेशानी बन रही 30 दुकानों को भी हटा दिया गया है। वहीं दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि ग्राहकों के लिए पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की जाए।  
     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static