Viral IITian baba: हरियाणा के इस जिले से है IITian बाबा, महाकुंभ में देखकर परिजन भी हैं हैरान

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 03:31 PM (IST)

झज्जर : प्रयागराज महाकुंभ में IITian बाबा आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। वायरल IITian बाबा का असली नाम अभय सिंह है जो कि हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं। इंजीनियरिंग की नौकरी और सांसारिक जीवन त्यागकर बाबा बनने पर लोग हैरान हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग हीं नहीं उनके माता-पिता भी उतने ही हैरान हैं।

जानकारी के अनुसार IITian बाबा अभय झज्जर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान करण सिंह ग्रेवाल के बेटे हैं। उन्हें IIT बाम्बे से BE (बैचलर ऑफ इंजिनियरिंग) करने के बाद कनाड़ा में 36 लाख का पैकेज मिला था। लेकिन एक साल नौकरी करने के बाद नौकरी छोड़ दी थी। अभय का पिता जब बेटे की शादी की तैयारी कर रहे थे तो तभी बेटे ने घर छोड़ दिया। 

घर आया तब था सामान्य

अभय कनाड़ा से आने के बाद अपने किसी रिश्तेदार के यहां रहने गया था। लेकिन अभी सीधा महाकुंभ में बाबा के रूप में ही दिखा। जिससे उसके पिता-पिता भी हैरान हैं। अभय के पिता करण ग्रेवाल ने बताया कि एक साल पहले जब घर आया तब सामान्य लग रहा था। उस समय बाल व दाढ़ी भी छोटी ही थी। अभय के पिता ने बताया कि शायद उसका हृदय परिवर्तन होकर साधु की ओर हो गया है। पिता करण, मां शिला देवी व कनाडा में रह रही बहन मनजीत कौर हैरान है कि अभय ने बैरागी जीवन अपना लिया। 

नौकरी में नहीं लगता था मन

अभय ने IIT मुंबई से एमटेक करने के बाद एक साल दिल्ली में नौकरी भी की। इसके बाद वह 2018 में बहन के पास कनाडा करीब ढाई साल तक एक कंपनी में काम किया। बताया जा रहा है कि इसके बाद से अभय का नौकरी में मन नहीं लगा। बल्कि घुमने-फिरने में ज्यादा लगता था। अभय के पिता और माता चाहते थे कि वह वकील या SP-DC बनें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static