Vita Ghee: हरियाणा में वीटा घी हुआ महंगा, इतने रूपये का हुए 1 लीटर पैक
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 04:11 PM (IST)
डेस्क: हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट कोऑपरेटिव फेडरेशन ने वीटा घी की दरों में तत्काल 20 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की है। सीजीएम मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि घी के सभी प्रकारों और पैकिंग में एक्स फैक्ट्री रेट में प्रति लीटर 20 रुपए की वृद्धि की गई है। यह वृद्धि एमपीसीएस को होने वाली बिक्री सहित सभी बिक्री पर लागू होगी।
वीटा घी की कीमतों में हाल ही में बढ़ोतरी हुई है, जो 22 सितंबर को जीएसटी में कटौती के बाद पहले घटाई गई कीमतों के बाद की गई है।एक लीटर घी का पैक अब 630 का है, जो पहले 610 था, जबकि 15 लीटर के टिन की कीमत में 290 की वृद्धि हुई है, जिससे यह लगभग जीएसटी कटौती से पहले के स्तर पर पहुंच गया है।