हरियाणा कांग्रेस में चल रहे विवाद पर विवेक बंसल का पहला बयान, कही बड़ी बात

punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 06:21 PM (IST)

नई दिल्ली (कमल कांसल): हरियाणा कांग्रेस में चल रहे विवाद को लेकर पार्टी प्रभारी विवेक बंसल का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ऑफ रिकॉर्ड कई सारी बातें होती हैं, लेकिन वह आधार नहीं हो सकती। बंसल ने कहा कि अभी आलाकमान से विधायकों की मीटिंग रखने की जरूरत नहीं है। लंबे समय से विधायक पहले ही आलाकमान के साथ मुलाकात की बात कहते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 19 विधायकों ने नेतृत्व बदलाव को लेकर वीरवार को हुई बैठक में किसी भी तरह की बात नहीं रखी है। संगठन गठन, पंचायत चुनाव, निकाय चुनाव को लेकर औपचारिक सामान्य बैठक हुई। जिसमें सभी विधायकों के विचार सुने गए हैं। विधायकों ने बैठक में आने वाले पंचायत/निकाय चुनाव सिंबल पर लडऩे के लिए बात रखी। 

बंसल ने कहा कि संगठन गठन को लेकर जो विलंब हो रहा है, उसके पीछे एक बड़ा कारण यह है कि सबको साथ लेकर चलना है। मेरे सामने अभी तक कोई नेतृत्व परिवर्तन की मांग नहीं है। इसके साथ उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस प्रदेशभर में पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन करेगी। आगामी 6-7 तारीख को पूरे हरियाणा में महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static