विद्यर्थियों के बनाए जाएं वोट: रंजन

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 11:05 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थाओं में पढऩे वाले तथा 1 जनवरी-2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पात्र युवाओं के वोट बनाए जाएं। हरियाणा में पढऩे वाला कोई भी विद्यार्थी संबंधित संस्थान के मुखिया से प्रमाण-पत्र लेकर वोट बनवा जा सकता है।राजीव रंजन आज हिसार में छह जिलों, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी, जींद व चरखी दादरी के चुनाव से जुड़े उच्चाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी व निजी कालेजों, विश्वविद्यालयों, आई.टी.आई., बहु-तकनीकी सहित अन्य संस्थानों में पढऩे वाले 18 वर्ष और इससे अधिक आयु के सभी पात्र युवाओं के वोट बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।

रंजन ने कहा कि चुनाव के नामांकन तक नए वोट बनाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि वोट काटने के नियमों को सख्त किया गया है, ताकि राजनीतिक दुर्भावना के चलते कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के वोट न कटवा सके। अब जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बिना वोट नहीं काटे जा सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static