मतदान कीजिए, होटल में खाने के बिल पर 25 फीसदी तक का डिस्काउंट पाइये (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 04:37 PM (IST)

करनाल(केसी आर्य): लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही जहां राजनीतिक पार्टियां में सरगर्मियां है वहीं प्रशासन भी वोटरों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है। लेकिन करनाल के होटल संचालकों ने वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए अनोखी पहल शुरू करने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में करनाल एडीसी अनीश ने होटल संचालकों की एक बैठक ली। इसमें निर्णय लिया गया कि होटल संचालक ऐसे मतदाताओं को 25 फीसदी तक खाने पर छूट देंगे, जो 12 से 15 मई तक मत का प्रयोग करेंगे साथ ही कहा गया कि यह सुविधा उन लोगों को मिलेगी जो मतदान का प्रमाण में अपने हाथ की अंगुली पर लगी स्याही को दिखाएगा।

PunjabKesari, Vote, food, Bill, Hotel

एडीसी ने होटल संचालकों के इस निर्णय पर खुशी जाहिर की और कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व की सफलता के लिए सभी वर्गो को हाथ बढ़ाने की जरूरत है। जिसका प्रमाण जिले के होटल संचालकों ने स्वेच्छा से दिया है। बैठक में अपील की गई कि अधिक से अधिक लोग लोकसभा के चुनाव में मतदान करें, इसके लिए जरूरी है कि मतदाताओं को जागरूक किया जाए। इसमें होटल संचालक भी बेहतर भूमिका निभा सकते हैं। इसी कड़ी में होटल संचालकों से स्वेच्छा से कहा कि वह अपने होटल पर मतदान का प्रमाण दिखाने वाले व्यक्ति को 25 फीसद छूट देंगे। होटल संचालको के इस निर्णय से वोट प्रतिशत में बढ़ावा मिल सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static