हरियाणा में सभी विधानसभा सीटों पर वोट चोरी हुई, भूपेंद्र हुड्डा का चुनाव आयोग पर निशाना

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 05:24 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को सोनीपत के पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रक्रिया और कानून-व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में मतदान के बाद कई दिनों तक वोट प्रतिशत बढ़ता रहा, जो संदेह पैदा करता है। उनके अनुसार सभी विधानसभा सीटों पर “वोट चोरी” हुई है और इसकी जिम्मेदारी चुनाव आयोग को लेनी चाहिए।

उन्होंने दावा किया कि एक महिला के नाम पर सैकड़ों फर्जी वोट दर्ज की गईं और राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर तथ्य सहित सवाल उठाए हैं। हुड्डा ने पूछा कि जब यह सवाल चुनाव आयोग से जुड़ा है, तो इसका जवाब भाजपा नेताओं की ओर से क्यों दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं और पद का दुरुपयोग किया जा रहा है।

कानून-व्यवस्था पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि हरियाणा देश के सबसे असुरक्षित राज्यों में शामिल हो गया है। प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और पुलिस व्यवस्था कमजोर हो चुकी है। उन्होंने राज्य सरकार को “घोटालों की सरकार” बताते हुए शराब व धान घोटाले का भी उल्लेख किया।

इस दौरान हुड्डा ने नए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सूर्यकांत को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा के लिए यह गर्व का विषय है कि राज्य का बेटा देश का CJI बना है। उन्होंने इसे प्रदेश के इतिहास का महत्वपूर्ण क्षण बताया। फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर हुड्डा ने शोक व्यक्त किया और कहा कि धर्मेंद्र उनके करीबी मित्र थे और फिल्म जगत ने एक बेहतरीन इंसान खो दिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static