Haryana: हरियाणा में भी वोटर लिस्ट का होगा SIR, 2002 की सूची से होगा मिलान..
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 08:42 AM (IST)

डेस्क: बिहार की तर्ज पर हरियाणा में भी मतदाता सूची का विशेष विस्तृत पुनरीक्षण (एसआईआर) होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए श्रीनिवास ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पर नई मतदाता सूची तैयार की जाएगी। आयोग ने निर्देश देते हुए कहा है कि सभी बीएलओ 20 अक्तूबर तक प्रदेश की वर्तमान मतदाता सूची का साल 2002 की मतदाता सूची के साथ मिलान करेंगे यदि मतदाता का नाम दोनों मतदाता सूचियों में पंजीकृत होगा तो उन्हें कोई भी दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए श्रीनिवास ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में जहां पर बीएलओ के पद खाली पड़े हैं वहां पर जल्द नियुक्ति कर उनके आईकार्ड जारी किये जाएं ताकि नए सिरे से बनने वाली मतदाता सूची के कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न हो। एसआईआर से संंबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारियों व निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि आयोग की ओर से एसआईआर के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करें।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्र का मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1200 के आधार पर रेशनलाइजेशन किया जाएगा। यदि 1200 से ज्यादा मतदाता है तो नया मतदान केंद्र बनाया जाएगा। यह भी निर्देश दिए गए हैं कि जिला में स्थित सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समय - समय पर बैठकें आयोजित की जाएं। सभी से बूथ लेवल एजेंट की सूची प्राप्त की जाए। इसके अलावा गणना प्रपत्र की प्रिंटिंग करवा कर समय पर बीएलओ को उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है।