सोनीपत में इनामी बदमाश गिरफ्तार, हत्या-लूट जैसे कई संगीन मामले हैं दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 07:48 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट की टीम ने बहालगढ़ क्षेत्र से 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश विक्रम उर्फ भूसी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने आरोपी के पास से एक अवैध 32 बोर पिस्टल भी बरामद की। इस कार्रवाई का नेतृत्व यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ ने किया।
यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ ने बताया कि आरोपी विक्रम पर पहले से ही हत्या, लूट और अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। वह हाल ही में जेल से पैरोल पर बाहर आया था और दोबारा आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो गया था। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी एक व्यापारी के बेटे का अपहरण कर उसकी हत्या करने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे पकड़कर संभावित वारदात को टाल दिया।
यूनिट प्रभारी ने बताया कि विक्रम पर सोनीपत पुलिस द्वारा पहले से इनाम घोषित था। गुप्त सूचना पर की गई इस छापेमारी में टीम ने उसे बिना किसी मुठभेड़ के काबू किया। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि पैरोल पर आने के बाद वह किन लोगों के संपर्क में था और किन अपराधों में शामिल रहा। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उससे अन्य मामलों से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)