शिक्षा विभाग के चौकीदारों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, अपनी मांगों को लेकर कंवरपाल गुर्जर को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 05:39 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): शहर के जगाधरी में शिक्षा विभाग में तैनातएजुसेट चौकीदार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और पार्ट टाइम सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।साथ ही शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के निवास पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन भी सौंपा।

पत्रकारोंसे बातचीत करते हुए शिक्षा विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राज्य प्रधान मुकेश ने बताया कि हरियाणा प्रदेशों के स्कूलों में 15 से 20 वर्षों से लगे हुए कर्मचारियोंको अब तक उन्हें पक्का नहीं किया गया है। इसी कड़ी में एजुसेट चौकीदार और स्कूलों मेंपार्ट टाइम स्वीपर का काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को भी इसी श्रेणी में शामिल किया है। आज सभी ने संयुक्त प्रदर्शन करते हुए हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री आवास पर जाकर शिक्षा मंत्री को मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें पार्ट टाइम कर्मचारियों को विभाग की नीति 2003 के तहत नियमित किया जाए। एजुकेशन चौकीदारों को भी नियमित किया जाए। उनको वरिष्ठता सूची में शामिल किया जाए और मिड डे मील बुक को समान काम समान वेतन दिया जाए। उनको 10 माह की बजाय 12 महीनोंका वेतन दिया जाए और वर्दी के लिए उन्हें अलग से भत्ता भी दिया जाए।

हरियाणा प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूल मिडिल स्कूल में सफाई कर्मचारी नहीं है। राज्यप्रधान ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगले मंगलवार तक हमारी अधिकारियों के साथबैठक में हमारी मांगों के बारे में कोई समाधान नहीं निकलता तो हमारा धरना प्रदर्शनअनिश्चितकालीन तक किया जा सकता है। वहीं कंवरपाल गुर्जर ने किसानों को आश्वासनदिया कि उनकी मांगों को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कराई जाएगी। जिसमें उनकेसमस्याओं पर विचार किया जाएगा।   

                 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static