कालूवास में जोहड़ ओवरफ्लो से घरों में घुसा पानी, आज CM के प्रोग्राम में पहुंच पानी निकासी की फरियाद लगाएंगे ग्रामीण

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 10:50 AM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : गुरुवार दोपहर बाद हुई झमाझम बरसात से गांव कालूवास का जोहड़ ओवरफ्लो हो गया और पानी घरों में घुस गया। जिससे जहां एक ग्रामीण का बाथरूम व शौचालय गिर गया, वहीं अनेक घरों में दरार आ गई। भयभीत ग्रामीण रात जाग कर काट रहे हैं। 

ग्रामीणों का कहना है कि सीएम के कार्यक्रम में पहुंचकर वह जोहड़ के पानी की निकासी की फरियाद लगाएंगे। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई दिनों से हो रही बरसात से उनके गांव में पानी भर गया है और अब गांव का गंदा पानी उनके घरों की दीवारों के पास जमा हो गया है। पानी उनके मकान की नींव में घुस रहा है। 

वहीं जोहड़ के पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया और एकत्रित होकर पानी की निकासी के लिए नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि वह पिछले कई दिनों से इस गंदे पानी की मार झेल रहे हैं। जोहड़ के साथ लगते चार से पांच घरों में दरार आई हुई है। गंदे पानी में जहरीले जानवर आ रहे हैं। वे रातभर अनहोनी के डर से जगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी आ रहे सीएम के समक्ष वे समस्या रखेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static