हरियाणा के इस जिले में उतरने लगा पानी, लेकिन अब मंडरा रहा है ये सकंट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 12:08 PM (IST)

करनाल: हरियाणा में जिला करनाल के गांवों में अब बाढ़ का पानी उतरने लगा है। वहीं अब बीमारियां अपने पांव पसार रही हैं। कहीं पर यमुना का कटाव शासन और प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है। वहीं यमुना नदी अभी भी पूरे उफान पर बहर रही है। लालूपुरा और नबीपुर में यमुना कई एकड़ खेतों में घुस चुकी है।

अगर लालूपुरा, खजराबाद और नबीपुर की बात करें तो यहां पर पानी का लेवल बढ़ा है, क्योंकि पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही हैं। कटाव को रोकने के लिए प्रयास जारी हैं और मशीनरी व लेबर लगी हुई है, लेकिन कटाव को अब तक कम नहीं किया जा सका। इंद्री, कुंजपुरा इलाके में भले ही बाढ़ की स्थिति से निजात मिली हो, लेकिन जहां पानी घट रहा है, वहां बीमारियों ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर मेडिकल कैंप लगा रही हैं, ताकि लोगों को बीमारियों से बचाया जा सके।

 
दूसरी ओर, कई गांवों को जोड़ने वाला रान्दौली पुल धंसने लगा है और इसमें दरारें भी आनी शुरू हो गई हैं। ऐसे में दर्जनों गांवों के लोगो के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो चुकी है। अब हालात कुछ और ही हो सकते हैं। वाहन चालकों का कहना है कि यदि जल्द ही पुल की सुध नहीं ली गई तो हालात बिगड़ सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static