Gurgaon Water Crisis: गुरुग्राम में 12 घंटे तक बाधित रहेगी पानी की सप्लाई, जानिए इसके पीछे का कारण

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 02:56 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः गुरुग्राम में 12 घंटों के लिए पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। इसको लेकर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने जानकारी दी है। बता दें GMDA ने कादीपुर चौक पर मास्टर पाइपलाइन पर आवश्यक मरम्मत कार्य निर्धारित किया है। इसके अनुसार बसई जल उपचार संयंत्र और सेक्टर 16 बूस्टिंग स्टेशन पर 12 घंटे की कटौती के कारण सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक जलापूर्ति बंद रहेगी। इसके लिए जीएमडीए ने निवासियों को घरेलू उपयोग के लिए पर्याप्त पानी भरने की सलाह दी है। 

इन जिलों में होगी पानी की सप्लाई बाधित 

  • बसई
  • कादीपुर
  • सरहोल
  • चकरपुर
  • नाथूपुर
  • सिकंदरपुर
  • हंस एन्क्लेव
  • सेक्टर 10ए
  • सेक्टर 37
  • सेक्टर 34
  • सेक्टर 14
  • सेक्टर 16
  • सेक्टर 17
  • सेक्टर 18
  • सेक्टर 15
  • डीएलएफ फेज 1 से 4
  • साइबर सिटी
  • उद्योग विहार चरण- I, II, III, IV और V
  • साउथ सिटी-I
  • सुशांत लोक-II
  • एमजी रोड
  • सूर्या विहार (डूंडाहेड़ा)

प्रभावित क्षेत्रों के लिए सलाह

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने कई क्षेत्रों के निवासियों के लिए सलाह जारी की है, जहां नियोजित रखरखाव कार्य के कारण पानी की आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित होगी। जीएमडीए ने इस अवधि के दौरान पानी का सही से उपयोग करने के महत्व पर जोर दिया है। साथ में जीएमडीए ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से आग्रह किया है कि वे सूखे की स्थिति से बचने के लिए पानी का भंडारण करें और इसे बर्बाद न करें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static