रेवाड़ी में वाटर टैंकर और बाइक में टक्कर, हादसे में जीजा-साले की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 09:04 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी-कोसली रोड पर गांव नाहड़ स्थित केसीएल गार्डन के पास देर शाम एक पानी के टैंकर और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान 42 वर्षीय पप्पू निवासी गांव पुन, जिला बांदा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक पप्पू सहित तीनों व्यक्ति एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे और लुखी से कोसली की ओर बाइक से जा रहे थे। मृतक पप्पू बाइक चला रहा था, जबकि उसके पीछे वीरेंद्र और शिव प्रसाद बैठे हुए थे।
वीरवार देर शाम बाइक ने पीछे से पानी के टैंकर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में पप्पू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है, जबकि शिव प्रसाद को रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पप्पू और घायल वीरेंद्र जीजा-साला हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही नाहड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी नागरिक अस्पताल भेजा। नाहड़ चौकी इंचार्ज एसआई मनीष ने बताया कि टैंकर को जब्त कर लिया गया है और शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)