हरियाणा में आज से बदलेगा मौसम, सिरसा रहा सबसे गर्म...पढ़ें मौसम की ताजा अपडेट

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 08:49 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है। इस बार गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। वीरवार को सिरसा जिले में दिन का तापमान 49.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि प्रदेश में सर्वाधिक रहा। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो आज से मौसम में बदलाव आएगा और भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में लगातार सूर्य की तपिश भी चरम पर है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी पर बना रेमल चक्रवातीय तूफान भी लगातार मैदानी क्षेत्रों से नमी खींच रहा था। इन कारणों से प्रदेश में भीषण गर्मी और अत्यधिक लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है।


जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
 
बताया जा रहा है कि 31 मई को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दक्षिणी पंजाब और उत्तरी राजस्थान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से हवाओं की दिशा बदल जाएगी। इस विक्षोभ के असर से 31 मई से 3 जून के दौरान तेज गति से हवाएं चलने और बिखराव वाली गरज चमक के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static