गोहाना में माइनर टूटने से 3 सौ एकड़ गेहूं की फसल में भरा पानी, किसानों ने लगाए गंभीर आरोप
punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 04:34 PM (IST)
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के बरोदा हल्के के गांव मुंडलाना में खेतों में से गुजरने वाली शिवांका माइनर नहरी पानी सिंचाई के लिए बनाई गई माइनर साफ सफाई नहीं होने से टूटी हुई है। माइनर के टूटने से सैकड़ों की गेहूं की खड़ी फसल में पानी भर गया है।
किसानों का आरोप है कि यह माइनर में एक साल से साफ सफाई नहीं होने से टूटी है जबकि कल भी माइनर टूटी थी उसे भी कुछ करके रोक लगाई थी आज फिर रात को यह टूट गई। सिंचाई विभाग के SDO और XEN को सूचित कर दिया था, लेकिन अब तक सिंचाई विभाग के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है। हमारी गेहूं व सरसों की फसल में पानी भरने से खराब हो चुकी है। बार-बार SDO को फोन लगाया, मगर उसने यहां माइनर को रोकने को लेकर किसी भी कर्मचारी को नहीं भेजा है। यह माइनर समय पर साफ नहीं की है सिर्फ कागजों में माइनर की सफाई की है, मगर धरातल पर कोई साफ सफाई नहीं है। पूरी की पूरी माइनर में गंदगी पड़ी हुई है, जिसके कारण यह माइनर टूटती है। उसको रोकने के लिए भी कोई अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहा है। किसान अब ख़राब हुई फसलों के मुवावजे की मांग कर रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)