IPS Y Puran Kumar: कौन हैं सुसाइड करने वाले IPS वाई पूरन कुमार की IAS पत्नी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 11:51 AM (IST)

डेस्कः हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने मंगलवार, 7 अक्टूबर को कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार, हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी और वर्तमान में विदेश सहयोग विभाग की कमिश्नर और सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं। अमनीत, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान दौरे पर थीं। विदेश में पति के हादसे की सूचना मिलते ही उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर वापस लौटने का निर्णय लिया है।

आईएएस अमनीत पी कुमार का परिचय

अमनीत पी कुमार ने पंजाब यूनिवर्सिटी से इतिहास में एमए किया है और आईआईटी मद्रास से हेल्थ इकोनॉमिक्स में पीएचडी प्राप्त की है। उन्होंने स्वास्थ्य, वित्त और औद्योगिक विकास जैसे महत्वपूर्ण विभागों का कार्यभार संभाला है। वे 2001 बैच की हरियाणा कैडर आईएएस अधिकारी हैं और अपनी प्रशासनिक सेवाओं के लिए जानी जाती हैं।

विवादों में रहे थे वाई पूरन कुमार

वाई पूरन कुमार का नाम विवादों में अक्सर रहता था। उन्होंने जूनियर अधिकारियों की पदोन्नति, सरकारी वाहनों के आवंटन और एक अधिकारी-एक आवास नीति को लेकर कई वरिष्ठ आईएएस-आईपीएस अधिकारियों से टकराव किया। पिछले सप्ताह ही उन्हें पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीसी), सुनारिया का आईजी नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे रोहतक मंडल के आईजी थे, जहां उन्होंने भिवानी की मनीषा की संदिग्ध मौत की जांच में अहम भूमिका निभाई।

मोर्चा खोला था बड़े अधिकारियों के खिलाफ

वाई पूरन कुमार ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, पूर्व मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, पूर्व गृह सचिव राजीव अरोड़ा और पूर्व डीजीपी मनोज यादव के खिलाफ कई बार मोर्चा खोला था। उन्होंने 2022 में भेदभाव और जातिगत आधार पर अफसरों के साथ होने वाले अन्याय के आरोप भी लगाए थे। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग में शिकायत कर राज्य चुनाव आयोग पर भी कार्रवाई का आरोप लगाया था।

अफसरशाही में सवाल: आत्महत्या की वजह क्या?

हरियाणा की अफसरशाही में सवाल उठ रहे हैं कि इतने बोल्ड और मुखर अधिकारी को आत्महत्या जैसे कदम पर क्यों मजबूर होना पड़ा। उनके खिलाफ चल रहे प्रशासनिक और राजनीतिक विवादों के बीच यह घटना प्रशासनिक जगत के लिए एक गंभीर संदेश के रूप में देखी जा रही है।

बीते दिन वाई पूरन कुमार ने किया था सुसाइड

बता दें हरियाणा में एडीजीपी के पद पर तैनात IPS अफसर वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार यानी 7 अक्टूबर को दोपहर में पुलिस को सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ सेक्टर-11 में स्थित सरकारी घर में वाई पूरण कुमार ने खुदकुशी कर ली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंची और घर को सील करके जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया। जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि आईपीएस वाई पूरन कुमार ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी।फिलहाल पुलिस ने IPS अधिकारी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static