भारतीय टीम ने क्यों नहीं ली एशिया कप की ट्रॉफी?, सामने आया होश उड़ा देने वाली वजह

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 08:31 AM (IST)

डेस्कः टीम इंडिया ने रविवार को एशिया कप 2025 के रोमांचक फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में उधेड़ते हुए 9वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया है। भारत के एशिया कप 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद आधी रात को काफी देर तक ड्रामा जारी रहा। टीम इंडिया ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से एशिया कप 2025 की ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। यह घटना इसलिए हुई क्योंकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान के मंत्री और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था।

पुरस्कार वितरण समारोह काफी देर से शुरू हुआ और इसमें केवल व्यक्तिगत पुरस्कार ही दिए गए। भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ मना कर दिया, लेकिन नकवी मंच पर बने रहे। अंततः विजेता टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई, जो क्रिकेट के इतिहास में शायद पहली बार हुआ है।

समारोह में विलंब के बावजूद भारत के कई प्रशंसक मैदान पर रुके रहे। जब पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा मंच पर जाने लगे, तो उन्हें भारी हूटिंग का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी से ट्रॉफी लेने को तैयार थी, जो नकवी के साथ मंच पर मौजूद थे, लेकिन नकवी ने इसे मना कर दिया।

नकवी समारोह शुरू होने से पहले एक किनारे खड़े थे, जबकि भारतीय खिलाड़ी करीब 15 गज की दूरी पर थे। नकवी ने अपनी जगह पर बने रहकर समारोह में देरी कर दी। बताया जाता है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने एसीसी से पूछा था कि विजेता को ट्रॉफी कौन देगा, क्योंकि उन्हें पता था कि टीम नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार करेगी। नकवी के मंच पर आने पर भारतीय प्रशंसकों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।

जब नकवी मंच पर पहुंचे, तो उन्हें सूचित किया गया कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी नहीं लेगी और यदि वे जबरदस्ती करने की कोशिश करेंगे तो शिकायत दर्ज कराई जाएगी। नकवी इंतजार करते रहे, लेकिन अचानक आयोजकों में से किसी ने ट्रॉफी ड्रेसिंग रूम में ले गई। इससे पहले एशिया कप के तीनों मैचों में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। टॉस से पहले फोटो शूट में भी भारतीय टीम ने हिस्सा नहीं लिया था। भारतीय टीम ने साफ संदेश दे दिया था कि वे नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static