हिसार की तरह जींद में भी खुलेगा जिंदल हॉस्पिटल? जानिए सावित्री जिंदल ने क्या कहा...

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 03:17 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : अग्रवाल वेलफेयर सोसाइटी जींद द्वारा रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने शिरकत की। सावित्री जिंदल का कार्यक्रम में पहुंचने पर अग्रवाल समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यहां उन्होनें जिंदल अस्पताल खोलने से लेकर अपराध पर बात की। 

सावित्री जिंदल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे यहां अपनों के बीच आकर बहुत अच्छा लगा। जिंदल परिवार भी लिजवाना गांव से निकला हुआ है। मेरा मुख्य उदेश्य है हिसार की जनता को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाना। सड़कें टूटी हुई थी, सफाई व्यवस्था चरमराई हुई थी, सीवरेज व्यवस्था ठप्प थी। अब ये सब ठीक करवाना मेरी प्राथमिकता है।

PunjabKesari

अस्पताल के लिए बच्चों से की जाएगी सलाह- सावित्री जिंदल

क्राइम पर बोलते हुए सावित्री जिंदल ने कहा कि मुझे इसके बारे में ज्यादा तो मालूम नहीं है लेकिन ये सब नहीं होना चाहिए। आखिरकार हम सब तो एक ही हैं। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी का पूरा प्रयास है कि क्राइम खत्म किया जाए। इस पर निगाहें बनाए हुए हैं। सावित्री जिंदल ने कहा कि जींद भी अपना है, हमारा प्रयास रहेगा कि जींद की धरती पर भी हिसार की तरह जिंदल अस्पताल खोला जाए। इसके लिए बच्चों और परिवार से सलाह की जाएगी, तभी कुछ कहा जा सकता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static