Haryana News: इस माह होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विधानसभा स्पीकर ने किया ऐलान
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 05:12 PM (IST)
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर महीने में आयोजित किया जाएगा। सत्र की तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। विधानसभा सत्र के दौरान सर्वश्रेष्ठ विधायक और सर्वश्रेष्ठ अधिकारी को सम्मानित किया जाएगा।
विधानसभा स्पीकर ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ विधायक चुनने के लिए नियमों में संशोधन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा की नई बिल्डिंग के लिए कार्रवाई जारी है। इसके लिए सरकार के पास कुछ विकल्प (ऑप्शन) हैं, जिन पर काम किया जा रहा है।
स्पीकर ने कहा कि विधानसभा में अधिकारी से लेकर चपरासी तक सभी को प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा के नियमों में संशोधन की प्रक्रिया चल रही है और इसके लिए सेवानिवृत्त कानून विशेषज्ञ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस पर पिछले चार महीने से कार्य जारी है।