तीन दिन के अंदर करवाया जाएगा 1400 क्लर्कों को ज्वाईन:  शिक्षा मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 11:59 AM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): भिवानी के शेखावाटी आश्रम में आयोजित ब्राह्मण समाज की बैठक में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने शिरकत की। बैठक में समाज ने उनका अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया कि पिछले दिनों जो ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। उस मामले में समाज को न्याय मिला। वही समाज ने इबीपीजी मामले में भी न्याय मिलने पर सरकार का आभार व्यक्त किया।
PunjabKesari
शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि दोनों मामलों में सरकार ने सही फैसला लिया है  और इससे समाज को न्याय मिला है। उन्होंने कहा कि इबीपीजी मामले के प्रदेश में करीब 1400 के लगभग क्लर्क हैं जिनको मायूसी थी। लेकिन अब उन पर लगी रोक हटा दी गई है और जल्द ही 1400 के करीब क्लर्क हैं उनको तीन दिन के अंदर ज्वाईन करवा दिया जाएगा।
PunjabKesari
वही यहां मंच पर कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक डॉ शिवशंकर भारद्वाज और भाजपा नेता रामविलास शर्मा की नजदीकियों को देखते हुए राजनीतिक हलचल भी रही। इस दौरान भारद्वाज शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री की पीठ भी थपथपाते नजर आ रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static