सावधान! अनजान लोगों को घर में शरण देने से पहले पढ़ें ये जरुरी खबर

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 11:24 AM (IST)

पानीपत : घरों में काम करवाने के लिए आने वाली अनजान महिलाओं व मसाज के नाम पर सेवा देने वाले हैल्प देने वालों पर विश्वास न करें। इस प्रकार घरों में काम के लिए आने वाली अनजान महिलाएं 1-2 दिन काम करती है और मौका लगते ही घर में रखे कीमती आभूषण व अन्य सामान चोरी करके फरार हो जाती है। जिले में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। 

ताजा मामला मॉडल टाऊन में एकता पार्क के नजदीक आया है, जिसमें एक महिला मसाज करने के बहाने 3 दिन से एक घर में आती रही। आरोपी महिला ने तीसरे दिन महिला को मसाज के बहाने हाथ में पहनी सोने की चूड़ी व अंगूठी निकालने के लिए कहा। जब महिला ने सोने की चूड़ी व अंगूठी निकाल कर रख दी तो आरोपी महिला ने कहा कि थोड़ा उल्टा लेट जाओ अच्छे से मसाज कर देती हूं। महिला के उल्टा लेटते ही महिला सोने की चूड़ी, अंगूठी व अन्य आभूषण लेकर भाग गई। पीड़ित महिला ने सी.सी.टी.वी. फुटेज चैक की, जिसमें महिला को भागते हुए देखा जा सकता है। जिले में इस प्रकार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। ऐसे में किसी भी अनजान को घर में काम या अन्य कार्य के लिए नहीं बुलाना चाहिए। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला की गलती यह रही कि मसाज करने वाली आई महिला का कोई आधार कार्ड व मोबाइल नंबर नहीं लिया। यदि आधार कार्ड या मोबाइल नंबर लिया होता तो पुलिस को पकड़ने में आसानी होती।

बिना जान पहचान वाली को काम पर रखना खतरे से खाली नहीं

घरों में साफ-सफाई का कार्य करने, मसाज करने, घर का कूड़ा आदि उठाने के लिए जान पहचान वाली महिलाओं व पुरुषों को ही रखना चाहिए। यदि कोई एजैंसी इस प्रकार की सेवा देने का काम करती है तो उससे भी घर में काम के  लिए रखने वाली नौकरानी का आधार कार्ड व अन्य प्रमाण पत्र की जांच करें। नेपाल से भी कुछ युवक यहां काम करने के लिए आए हुए है। उनका भी कोई आधार कार्ड या स्थाई पते का कागज नहीं होता।

कूड़ा बीनने व कबाड़ियों से रहे सावधान

माडल टाऊन व अन्य काॅलोनियों में कूड़ा बीनने व कबाड़ी वाले बड़ी संख्या में घूमते हुए देखे जा सकते है। कूड़ा अधिकतर महिलाएं व युवतियां दिन निकलने से पहले ही अलसुबह बीनने का काम कर जाती है तथा खाली मकानों, प्लाॅटों में पड़े सामान व निर्माणाधीन मकानों से सामान चोरी कर ले जाती है। माडल टाऊन व अन्य जगहों पर सरकारी संपत्ति व अन्य सामान भी चोरी कर लिया जाता है। इस प्रकार का कार्य करते हुए इनमें से कुछ मुख्बरी भी करते है, जहां चोरी की वारदात होने की संभावना रहती है। कई बार ऐसे कूड़ा बीनने वाले पकड़े जा चुके है जो बंद पड़े मकानों व निर्माणाधीन मकानों से सामान चोरी करते थे।


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static