पत्नी को गिरफ्तार करके ले गई पुलिस तो पति ने लगाया फंदा, जानिए क्या था पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 04:34 PM (IST)

बावल (रोहिल्ला) : बावल क्षेत्र के गांव राजगढ़ में बृहस्पतिवार को उस समय हड़कम्प मच गया, जब बैंक का ऋण नहीं चुकाने पर पुलिस निर्मला पत्नी अमर सिंह को पकड़कर ले गई और पीछे से उसके पति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

आरोप है कि पुलिस ने उसके पति के साथ मारपीट की। जिसके कारण उसने फंदा लगा लिया। जैसे ही पति की मौत का समाचार गांव में फैला तो रोषित ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को नहीं उठाने दिया।

आखिर में भारी दबाव के चलते चौकी इंचार्ज व हैड कांस्टेबल के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का केस दर्ज कर लिया गया। रामपुरा थाना प्रभारी भारत भूषण ने कहा कि पीड़ित परिजनों की शिकायत के आधार पर चौकी इंचार्ज रेणु देवी व हैड कांस्टेबल संदीप कुमार के खिलाफ धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। शव का पोस्टमार्टम भी करवा दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static