मोबाइल ऐप से लोन लेना युवती को पड़ा महंगा, आपत्तिजनक वीडियो बनाकर की वायरल

punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2022 - 03:48 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो) : मोबाइल ऐप के जरिए लोन देकर लोगों के मोबाइल कांटेक्ट चोरी करने व उस पर आपत्तिजनक वीडियो भेजने के मामले थम नहीं रहे हैं। शनिवार को पुलिस ने भले ही एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया हो, लेकिन एक नया मामला और पुलिस के सामने आ गया है। मोबाइल ऐप से लोन लेने वाली युवती का कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसके रिश्तेदारों व दोस्तों को व्हाट्सएप कर दिया। साइबर थाना ईस्ट ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

डीएलएफ फेज-3 निवासी एक युवती ने बताया कि उसने मोबाइल ऐप के जरिए 5400 रुपए का लोन लिया था। लोन को वापस करने के लिए उसने इंस्टॉलमेंट बनवाई थी। आरोप है कि लोन रिकवरी के लिए उन्हें व उनके रिश्तेदारों के पास लगातार फोन जाने लगे। आरोप है कि 14 जुलाई से 19 जुलाई तक लोन कंपनी के कर्मचारियों ने उनकी आपत्तिजनक फोटो बनाकर उनके रिश्तेदारों व दोस्तों को वायरल कर दी। इतना ही नहीं उन्हें ब्लैकमेल करके रुपयों की मांग की जाने लगी। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static