युवती को डीयू में सहायक प्रोफेसर लगवाने के नाम पर 26 लाख ठगे
punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 07:53 PM (IST)
गुडग़ांव, (ब्यूरो): उद्योग विहार थाना एरिया में एक युवती को डीयू में सहायक प्रोफेसर लगवाने के नाम पर जालसाजों ने 26 लाख रुपए ठग लिए। आरोपियों से पैसे वापिस मांगे तो उन्होंने युवती के भाई को जान से मारने की धमकी दी। युवती के भाई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में गांव डूंडाहेड़ा निवासी अंकुर राव ने कहा कि उसकी बहन पूजा यादव ने वर्ष 2023 में पूजा यादव ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन किया हुआ था। 7 अक्तूबर 2023 को हुए इंटरव्यू को वह क्लीयर नहीं कर पाई थी। बीती 15 अक्तूबर 2023 में अंकुर के घर पर गांव खेडक़ी बाघनकी निवासी ओमकार यादव आया। बातचीत के दौरान ओमकार ने कहा कि उसकी डीयू में उच्च अधिकारियों से पहचान है। वह पूजा का इंटरव्यू क्लीयर करा कर उसे नौकरी पर लगवा देगा। उसने अंकुर को रोहतक के सांपला निवासी संदीप कुमार से मिलवाया। संदीप ने पूजा को नौकरी लगवाने के नाम पर 35 लाख रुपए मांगे, लेकिन 32 लाख रुपए में बात तय हो गई। अंकुर ने 15 लाख रुपए उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये और 5 लाख रुपए इंटरव्यू की ईमेल आने के बाद देने थे।
पूजा के पास यूनिवर्सिटी की आफीशियल मेल आईडी से 10 जनवरी 2024 की सुबह 11 बजे उसका इंटरव्यू होने की ईमेल भी आई। जनवरी माह के पहले सप्ताह में ही आरोपियों ने बताया कि इंटरव्यू किसी कारणवश स्थगित हो गये हंंै। इसके बाद 17 जनवरी को आई ईमेल में इंटरव्यू स्थगित होने व इंटरव्यू की तारीख अखबार में प्रकाशित करने के बारे में बताया गया। इसके बाद 29 जनवरी को आई ईमेल में पूजा को डीयू में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्त करने के बारे बताया गया और 19 फरवरी को दस्तावेजों की जांच करवाने के लिए बुलाया गया। 10-12 फरवरी को आरोपियों ने अंकुर को बताया कि दस्तावेजों की वेरिफिकेशन की तारीख स्थगित कर दी गई है। वहीं 23 मार्च को आई ईमेल में पूजा को 4 अप्रैल को दस्तावेजों की जांच करवाने हेतू बुलाया गया। पूजा अपने भाई के साथ यूनिवर्सिटी पहुंची तो पता चला कि वहां दस्तावेज चैक करने का कोई कार्यक्रम नहीं था। लेकिन इस दरमियान आरोपियों ने अंकुर से कुल 26 लाख रुपए झूठे आश्वासन देकर ऐंठ लिये।
इस बीच जांच करने पर पता चला कि आरोपियों ने अंकुर से पैसे ऐंठने की नीयत से एक साजिश के तहत दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुछ कर्मचारियों से सांठ-गांठ करके फर्जी तरीके से पूजा को ईमेल भेजकर नौकरी का झांसा दिया है। वहीं अंकुर से 26 लाख रुपए ऐंठ लिये हैं। पैसे वापिस देने के नाम पर पहले तो आरोपी पूजा की नौकरी लगवाने के नाम पर उसे टरकाते रहे। इसके बाद रुपए वापिस देने की डेट देते रहे। इसके बाद उन्होंने रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।