जमीन बेचने के नाम पर साढ़े तीन करोड़ की धोखाधड़ी

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 07:04 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो) : डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस ने जमीन बेचने के नाम पर साढ़े तीन करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि एग्रीमेंट करते वक्त आरोपियों ने उन्हें फर्जी दस्तावेज दिखाए और साढ़े 8 करोड़ का सौदा करने के बाद उनसे साढ़े तीन करोड़ एडवांस ले लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

डीएलएफ फेज-2 निवासी राज कुमारी ने बताया कि उन्होंने 2020 में दिल्ली निवासी आशीष खंडेलवाल, विष्णु स्वरूप, मनीष कुमार के साथ सरहौल गांव की 17 मरला जमीन को लेकर सौदा तय किया था। करीब साढ़े 8 करोड़ रुपए में सौदा तय करने के बाद एग्रीमेंट कर लिया। इसके बाद उन्होंने समय-समय पर उन्हें साढ़े तीन करोड़ रुपए एडवांस दे दिए। इस दौरान उन्हें पता लगा कि जिन दस्तावेजों को दिखाकर आरोपियों ने उनसे रुपए लिए हैं और एग्रीमेंट किया है वह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static