रेवाड़ी में महिला ने की आत्महत्या: पति गिरफ्तार, 11 साल पहले हुई थी शादी
punjabkesari.in Sunday, Oct 30, 2022 - 02:08 PM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित हाई प्रोफाइल सोसाइटी में रहने वाली महिला का शव फ्लैट में फंदे पर झुलता मिला। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही ननद पर भी मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक हिसार के राजीव नगर स्थित गली नंबर-5 निवासी अमित अपनी पत्नी सोनिका के साथ औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा स्थित विपुल गार्डन सोसाइटी में फ्लैट लेकर रहता था। दोनों की शादी 11 साल पहले हुई थी। बीती रात सोनिका ने फ्लैट में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सोनिका को भाई हेमंत का आरोप है कि शव फांसी पर लटका देख पति ने खुद की नीचे उतारा और फिर उसे अस्पताल लेकर पहुंचा। वहीं सोनिका के भाई हेमंत ने आरोप लगाया है कि अमित और ननद मीनाक्षी उसकी बहन के साथ क्रूरता करते थे, जिसकी वजह से उसकी बहन ने जान दी है।
पुलिस ने आरोपी पति व ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही सोनिका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी पति अमित को गिरफ्तार भी कर लिया है। अमित औद्योगिक कस्बा बावल की एक कंपनी में नौकरी करता है।