करनाल में हाइड्रा ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, महिला की मौत, बाल-बाल बचे पति और बेटा
punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 02:56 PM (IST)
करनाल : करनाल जिले में हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की जान चली गई, जबकि उसके पति और 5 वर्षीय बेटा बाल-बाल बच गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक महिला की पहचान उचानी गांव निवासी रजनी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार परिवार धार्मिक स्थल मधुबन स्थित पक्के पुल धाम जा रहा था, तभी पीछे से आए भारी वाहन (हाइड्रा) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मृतका के पति रविंद्र ने बताया कि 8 जनवरी को वह पत्नी और बेटे के साथ बाइक से दर्शन के लिए निकले थे। रास्ते में रजनी ने कुछ देर के लिए बाइक सड़त किनारे रोकने को कहा था।
बाइक को पीछे से मारी टक्कर
रविंद्र ने बताया कि उसने पत्नी के कहने पर बाइक रोकी और बच्चे को वॉशरूम के लिए उतारा। इसके बाद रजनी बेटे के साथ फिर से बाइक पर बैठी ही थी कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रही हाइड्रा ने खड़ी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हाइड्रा चालक गिरफ्तार
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रजनी वाहन की दिशा में जा गिरीं, जबकि रविंद्र और उनका बेटा दूसरी ओर सड़क पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की और रजनी को पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि हाइड्रा चालक को पकड़ लिया गया है। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों और गांव में शोक का माहौल है।
पुलिस जांच कर रही
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)