ऑनलाइन सूट ऑर्डर करना पड़ा महंगा, साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 1 लाख रुपए

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2024 - 03:09 PM (IST)

रेवाड़ी: महिला को ऑनलाइन सूट ऑर्डर करना बहुत महंगा पड़ा पड़ गया।  पेमेंट करने के दौरान साइबर ठगों ने उसके बैंक खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव ढोकिया निवासी प्रियंका ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने इंस्टाग्राम पेज से सूट आर्डर किया था। आरोप है कि जब उसने ऑनलाइन पेमेंट की तो साइबर फ्रॉड हो गया। उसके खाते से करीब एक लाख रुपये निकाल लिए गए। रुपये वापसी को लेकर कई बार प्रयास किया, लेकिन कुछ भी नहीं हो पाया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static