शादी का झांसा देकर दोस्त ने किया युवती से घिनौना काम
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 08:09 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में शादी का झांसा देकर एक दोस्त ने युवती से घिनौना काम किया। अब जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे मना कर दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत सेक्टर-65 थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-65 थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बताया कि उसकी दोस्ती सेक्टर-65 के रहने वाले अतुल गुप्ता से हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई और अतुल ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर अतुल ने उसे शादी करने का झांसा दिया और लगातार कई बार उसने संबंध बनाए। अब उसने जब अतुल पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने साफ इंकार कर दिया। इस बारे में उसने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस की मानें तो मामले में शिकायत के आधार पर बीएनएस 115, 351(2), 69 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।