हरियाणा: रातों रात मालामाल हुआ महिला सरपंच का पति, 3 करोड़ के साथ जीती थार
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 08:39 AM (IST)

करनाल : किस्मत हो तो ऐसी! हरियाणा के करनाल के गांव सुहाना की महिला सरपंच के पति की किस्मत रातों-रात चमक गई। गांव की महिला प्रधान के पति विक्रम ने 3 करोड़ रुपये के साथ थार भी जीती है। यह जैकपॉट उसे एक बेटिंग एप पर लगा है।
जीते 3 करोड़ रुपए
विक्रम ने बताया कि आईपीएल में पंजाब और लखनऊ का मैच हुआ था, जिसमें उन्होंने मात्र 49 रुपये लगाए थे और 3 करोड़ रुपये का पहला इनाम जीता है। शर्त के अनुसार पहला इनाम जीतने वाले विजेता को 3 करोड़ रुपये के साथ थार भी इनाम में मिलेगी। विक्रम ने अपनी बेटी के नाम से आईडी बनाई थी। वहीं विक्रम ने कहा कि इस गेम की लत मत लगाओ, लेकिन शौक के लिए जरूर खेलो। विक्रम गांव में ही सीएससी सेंटर के ऑपरेटर है। उनकी पत्नी गांव की सरपंच हैं। विक्रम की मां मुक्ति ने खुशी जताई और कहा कि उनके बेटे ने 3 करोड़ रुपये और एक थार गाड़ी जीती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)