अरे वाह!  महिला ने दिखाई बहादुरी, मोबाइल झपटमारों से भिड़ी, एक पकड़ा, 2 भागे

punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 10:53 AM (IST)

अंबाला: कैंट के रेलवे रोड पर एक जांबाज महिला ने अपनी बहादुरी से झपटमारों के छक्के छुड़ा दिए। न्यू शालीमार कॉलोनी की निवासी सिमरन ने न केवल अपने मोबाइल को छीने जाने से बचाया, बल्कि निडरता दिखाते हुए झपटमारों की बाइक भी गिरा दी और एक को मौके पर ही पकड़वा दिया। खुद को घिरता देख तीन में से दो बदमाश अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग गए। शुक्रवार को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

पकड़े गए आरोपी की पहचान फुलेल माजरा निवासी अंकित के रूप में हुई है। सिमरन की तहरीर पर अंबाला कैंट थाना पुलिस ने छीनाझपटी व अपराध करने का प्रयास करने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static