थार की छत पर बैठकर युवती ने की ऐसी हरकत, अब पुलिस लग गई पीछे
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 05:55 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अब तक एक्सप्रेसवे पर कार से स्टंट करते युवकों को ही देखा होगा, लेकिन इस बार दिल्ली-जयपुर हाइवे पर स्टंट करने वाली एक युवती है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युवती एक थार की छत पर बैठकर सफर कर रही है और इसका वीडियो भी बना रही है। हालांकि यह वीडियो कुछ दिन पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होकर यह वीडियो जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप की मानें तो थार के नंबर से आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक थार की छत पर एक युवती बैठी हुई है। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर यह थार इफको चौक के पास से गुजर रही थी तो एक अन्य कार चालक ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बारिश के समय बनाया गया यह वीडियो जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी तरह के स्टंट न करें। पिछले दिनों एक्सप्रेसवे पर स्टंटबाजी के कई वीडियो वायरल हुए थे जिसमें पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने साफ कर दिया है कि वह कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों और स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में ला रही है।