बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर महिलाओं ने किया पथराव, चार पुलिसकर्मी हुए घायल
punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2022 - 08:01 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल): फरीदाबाद में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि इस बार अपराधियों ने क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम को अपना निशाना बनाया। दरअसल, क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली थी कि जेसीबी चौक के समीप से तीन बाइक सवार युवक लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। जब लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल का नंबर ट्रेस किया गया उसका पता कलंदर कॉलोनी में मिला। जिसके बाद टीम के इंचार्ज अपने चार साथियों के साथ रेड करने पहुंचे तो वहां आरोपियों को भगाने के लिए महिलाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि 15 से 20 महिलाओं ने एकदम पुलिस की गाड़ियों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए जिसके बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। हालांकि, टीम ने पकड़े गए आरोपी को कब्जे से नहीं जाने दिया और पत्थर करने वाली महिलाओं को भी हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
फिलहाल घायल पुलिसकर्मियों का स्थानीय अस्पताल में उपचार करवा कर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बाकी बचे आरोपियों की भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)