कैथल के होटल में महिला पुलिस की रेड, संचालक और युवती को थाने ले गई... चेतावनी देकर छोड़ा
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 05:58 PM (IST)

कैथल (जयपला रसूलपुर): कैथल महिला थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर वीना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ढांड रोड स्थित एक होटल पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान होटल संचालक द्वारा ग्राहकों का रिकॉर्ड मेंटेन न करने की बात सामने आई। हालांकि, होटल में मौजूद अन्य युवक-युवतियों के दस्तावेज सही पाए गए।
जांच के बाद पुलिस होटल संचालक और एक युवती को थाने लेकर गई और पूछताछ के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ढांड रोड स्थित होटल में संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं।
इस पर महिला थाना प्रभारी वीना ने टीम के साथ होटल में रेड मारी। जांच के दौरान होटल संचालक से ग्राहकों का रिकॉर्ड मांगा गया, लेकिन वह उपयुक्त जानकारी उपलब्ध नहीं करा सका। वहीं, अन्य युवक-युवतियों के दस्तावेज जांच में सही पाए गए।
महिला थाना प्रभारी वीना ने होटल संचालकों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में होटल में किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधि पाई गई, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की यह जांच आगे भी जारी रहेगी, जिससे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है और अब उन्हें नियमों का पालन करने के लिए सतर्क रहना होगा।