विधवा महिला के खिलाफ सुनाए गए पंचायती फरमान पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान(VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 08:15 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): फतेहाबाद जिले में एक विधवा महिला के खिलाफ ग्राम पंचायत द्वारा सुनाए गए तुगलकी फरमान के मामले के मीडिया में सामने आने के बाद अब इसे राज्य महिला आयोग ने संज्ञान में लिया है। हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन मामले की तहकीकात के लिए अपनी टीम के साथ फतेहाबाद पहुंची और पीड़ित विधवा महिला और उसके परिवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद आयोग की टीम ने महिला को साथ लेकर उसके ससुराल में दौरा किया।

आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन ने बताया कि इस संबंध में पूरी पंचायत को समन कर पंचकूला में तलब किया गया है, सरपंच को संस्पेंड कर केस दर्ज करने की सिफारिश डीसी को भेजी जा रही है। सुमन ने बताया कि अगर किसी ऑफिसर की संलिप्तता मामले में पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी, क्योंकि इस तरह किसी पंचायत को फरमान सुनाने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि महिला को उसके ससुराल में बसाने का काम आयोग करेगा, महिला को उसके सभी अधिकार उसे दिलवाए जाएंगे।

(तुगलकी फरमान: पंचायती फैसले से विधवा पर हुआ अत्याचार, सुना डाली ये सजा)

the village panchayat gave order of tughlaqi

गौरतलब है कि फतेहाबाद के भूना क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए गांव की एक विधवा महिला को 15 साल तक गांव में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया। फैसले के मुताबिक विधवा महिला 15 साल तक अपने ससुराल में नहीं आएगी और मायके में ही अपने माता-पिता के पास रहेगी। पंचायती फैसले के बाद से पीड़ित विधवा महिला परेशान है और फिलहाल, अपने पिता के घर मायके में ही रह रही है। लेकिन इस फैसले के खिलाफ जाने की लड़ाई लडऩे के लिए कोई सहारा नहीं है। हालांकि अब मामला मीडिया की सुर्खियों में उठा तो महिला आयोग ने पीड़िता को न्याय दिलाने की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static