यमुनानगर : जहरीली शराब कांड के बाद मंडेबरी गांव में दोबारा खुला ठेका तो बेकाबू हुई महिलाएं, की फूंकने की कोशिश

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 05:27 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : दिवाली से ठीक एक दिन पहले मंडेबरी गांव में जहरीली शराब पीने से डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। जिस शराब के ठेके से कुद्रो पर जहरीली शराब पहुंची थी उसे पहले प्रशासन ने सील कर दिया था। आज दोबारा ठेका खुला तो महिलाएं इस ठेके को आग के हवाले करने के लिए मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई और पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी ले लिया और वह केन भी अपने कब्जे में लिया जिसमें केरोसिन का तेल लेकर यह महिलाएं ठेके पर पहुंची थी।

PunjabKesari

यमुनानगर के गांव मंडेबरी में जहरीली शराब पीने से डेढ़ दर्जन से अधिक मौते हुई थी। हालांकि यह मामला यमुनानगर के साथ-साथ अंबाला के भी कुछ गांव में पहुंचा था। लेकिन मंडेबरी के जिन लोगों की मौत हुई थी उसके बाद प्रशासन ने सख्ती करते हुए ठेके को सील कर दिया था। ठेका सील होने के बाद लोगों का काफी हद तक गुस्सा भी शांत हो चुका था। लेकिन अब जब फिर से शराब का वही ठेका दोबारा खुल गया तो लोगों का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह तब जब रात को शराब के ठेके पर लोग नंगा नाच करते हुए महिलाओं को दिखाई दिए।

महिलाओं का आरोप है कि यह लोग कपड़े उतार कर यहां पर अभद्रता करते हैं और दूसरी तरफ इसी ठेके से ली शराब से जाने से न जाने कितने घरों के चिराग भी बुझ गए थे। इससे गुस्साई महिलाएं आज शराब के ठेके पर केरोसिन से भरा हुआ कैन लेकर पहुंची। हालांकि इन महिलाओं को पहले पुलिस ने रोक लिया। लेकिन पुलिस को इस बात का अंदेशा भी नहीं था कि यह लोग ठेके को आग के हवाले करने के लिए यहां पर एकत्रित हुए हैं। जैसे ही पुलिस की नजर केरोसिन के उस कैन पर पड़ी तो तुरंत पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस ने केन को कब्जे में लिया। तभी पुलिस के साथ ग्रामीणों की धक्का मुक्की भी शुरू हो गई। ऐसे में पुलिस ने एक युवक को जबरन हिरासत में लिया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। पुलिस युवक को हिरासत में ले उसे जबरन गाड़ी में डालना चाहती थी। पुलिस ने उस युवक के साथ जबरदस्ती भी की और उसके साथ मारपीट भी।

PunjabKesari

फिलहाल पुलिस ने जैसे-तैसे महिलाओं को तो वहां से खदेड़ दिया और एक युवक को हिरासत में भी ले लिया। लेकिन उसके बाद भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत होते नजर नहीं आ रहा। जबकि दूसरी तरफ ठेके के बाहर भारी पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है। ऐसे में डीटीसी की मानें तो जिसके पास पहले ठेका था उसको कैंसिल कर अब दूसरे को ठेका दिया गया है। जल्द ही इसे कहीं और शिफ्ट कर दिया जाएगा। हालांकि कुछ महिलाएं इस ठेके को आग के हवाले करने आई थी, लेकिन उससे पहले ही उन पर काबू पा लिया गया। पुलिस अब उस व्यक्ति के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की बात कह रही है जिसने ठेके पर महिलाओं के सामने कपड़े उतार कर अभद्रता की थी। फिलहाल मामला तो किसी तरीके से शांत कर लिया गया, लेकिन अभी भी लोगों में भारी गुस्सा है जो किसी भी समय बेकाबू हो सकता है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static