फरियाद लेकर पहुंची महिलाओं का विज से नहीं हुआ मुलाकात, आक्रोशित होकर दफ्तर के बाहर की तोड़-फोड़

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 09:26 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के ऑफिस में अपनी फरियाद लेकर पहुंची दो महिलाओं ने हंगामा कर दिया। इस दौरान जमकर तोड़-फोड़ की। साथ ही गैलरी में लगी पेंटिंग भी नीचे फेंक दी। घटना की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ और सीआईडी मौके पर पहुंच गई और महिलाओं को शांत कराया गया।

बता दें कि सचिवालय की आठवीं मंजिल पर अनिल विज की ऑफिस में दो महिलाएं अपनी समस्या लेकर पहुंची थी। इस दौरान उनका स्टाफ ने महिलाओं के बारे में विज को जानकारी नहीं दी और वह बिना मिले ही अपने दफ्तर से चले गए। इसकी सूचना मिलते ही महिलाओं गुस्से से लाल हो गई और तोड़-फोड़ करना शुरू कर दी। उनके अंदर इतना रोष था कि वह विज के दफ्तर के बाहर के लगे सीनरी को भी तोड़ दी। मौके पर सीआईएफ और सीआईडी ने पहुंच कर उन्हें शांत कराया। फिलहाल मामला ठप हो चुका है। 

      (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 

 

 

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

Recommended News

static